गिरडीह, नवम्बर 10 -- सरिया। सरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट से जूझ रहे लोगों को अब बड़ी राहत मिली है। फकीरा पहरी और कपिलो (बखरिया टोला) गांव में लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मरों की जगह नए 63 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए गए। इन दोनों ट्रांसफार्मरों का उद्घाटन बगोदर विधायक सह विधानसभा सचेतक नागेन्द्र महतो ने किया। गौरतलब है कि फकीरा पहरी गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी। वहीं कपिलो गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अत्यधिक लोड के कारण जल गया था, जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूब गया था। जानकारी विधायक को दी गई। विधायक ने तुरंत पहल करते हुए दोनों गांवों में नए ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। विधायक के निर्देश के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और नए ट्रांसफार्मरों को ...