फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- बल्लभगढ़। दिल्ली धमाके की जांच में खंदावली गांव का नाम भी सामने आया था। इस गांव के फइमुद्दीन के घर दिल्ली धामके के आरोपी डॉक्टर उमर की कार खड़ी मिली थी। इस वारदात से फइमुद्दीन अभी सदमे में है। उनका कहना है कि रिश्तेदार दो दिन में कार ले जाएगा, यह कहकर खड़ी कर गया था, उनको नहीं मालूम था कि कार आरोपी उमर की है। ऐसी जानकारी होती तो यह काम बिल्कुल नहीं होने देते। रिश्तेदार से भी ज्यादा नजदीकी नहीं थी। रविवार को फइमुद्दीन ने यह बात बताई। गौरतलब है कि दिल्ली धमाके के आरोपी डॉक्टर उमर की कार मिली रही। धौज निवासी कार को अपने जीजा कर घर खड़ा करके गया था। फइमुद्दीन ने बताया कि उसकी अपने साले वाशिद से ज्यादा नजदीकी नहीं थी। धमाके के अगले दिन वाशिद ने डॉ. उमर की कार उसके पास खड़ी कर दी थी, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया। खंदावली ...