बस्ती, जून 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत चकिया के पलहिया गांव में युवती की मौत फंदे से लटकने से हुई थी। पुलिस ने डीएम की अनुमति पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। लालगंज के पलहिया गांव निवासी निसार अहमद की पुत्री उजमा (20) की रविवार रात घर के अंदर संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। उसके शव को आनन-फानन में संतकबीरनगर जनपद स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। युवती संग अनहोनी की आशंका जताते हुए यह प्रकरण चर्चा का विषय बनने लगा। पुलिस पहुंची तो पहले उजमा के घरवालों ने तबीयत बिगड़ने को उसकी मौत की वजह बताया। बाद में मृतका की मां ने खु...