महाराजगंज, दिसम्बर 20 -- खनुआ। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेदा गांव के करमहिया टोला निवासी प्रदीप साहनी के फंदे से लटकता मिलने के मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है। मृतक की मां राजमती ने गांव के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। आरोप है कि गांव के कुछ लोग उसके पुत्र से संदिग्ध सामान बाइक पर रखवा रहे थे। इसी बीच एक बोरी संदिग्ध सामान गायब होने पर वह लोग रात से लगाए सुबह तक धमकी दे रहे थे और चार लाख रुपया मांग रहे थे। इससे उसका पुत्र भयभीत था। मृतक की मां ने मामले की जांच की मांग की है। खनुआ चौकी प्रभारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...