बदायूं, जून 5 -- बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव महरौली में मंगलवार को विवाहिता का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार को विवाहिता के शव का पैनल से कराया गया। पोस्टमार्टम में गला दबाकर मौत होना पाया गया है। गांव के रहने वाले भूदेव की पत्नी सोनम के परिवार के लोगों ने बताया कि घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद सोनम के ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। विवाहिता के ससुरालियों ने मायके वालों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद पैनल से पोस्टमार्टम प्रक्रिया के कराई गई। जिसमें सोनम की मौत गला दबने से मौत होना पाया गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद पुलिस ने श...