मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के कबीरनगर बरवारा मझरा में विवाहिता की मौत हो गई। शनिवार को उसका शव कमरे की चौखट पर फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से जांच पड़ताल कराने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुर, जेठ, जेठानी, देवर, नंदोई समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। डिलारी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी शबीना(23) पुत्री वाजिद का निकाह 18 जून 2025 को कटघर थाना क्षेत्र के कबीरनगर बरवारा मझरा निवासी आसिफ अली के साथ हुआ था। वह गर्भवती थी। पति आसिफ करीब तीन माह पहले सऊदी अरब चला गया। यहां शबीना अपने ससुर, जेठ, जेठानी, देवर आदि...