रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। ससुरालियों के मुताबिक, परिवारिक कलह के बाद महिला ने आत्महत्या की है, लेकिन मायके पक्ष ने उसके पति पर हत्या के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पति ने गला दबाकर बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर निवासी 35 वर्षीय पूनम की शादी 10 साल पहले खेड़ा वार्ड 19 निवासी राजपाल पुत्र ढाकन लाल के साथ हुई थी। उसका पति राजपाल और देवर गोविंदा घर के बाहर ही एक दुकान चलाते हैं। बताया जा रहा है कि शराब पीने की आदत की वजह से अक्सर घर में पूनम और राजपाल के बीच कलह होता रहता था। मंगलवार शाम को जब गोविंदा दुकान पर था और पूनम का बड़ा बेटा ट्यूशन गया हुआ था। व...