रुद्रपुर, जून 3 -- सितारगंज। शक्तिफार्म के ग्राम गोविंदनगर, पड़ागांव में सोमवार की देर रात्रि विवाहिता संदिग्ध हालात में फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया। सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे पुलिस को ज्योति सरकार पत्नी सचिन सरकार निवासी गोविंदनगर पड़ागांव शक्तिफार्म के फंदे में लटककर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ज्योति कमरे के अंदर पंखे में दुपट्टे का फंदा डालकर लटकी हुई थी। ज्योति को अस्पताल ले गये। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार को तहसीलदार हिमांशु जोशी ने शव का पंचनामा भरा। ज्योति का विवाह सचिन सरकार से वर्ष 2020 हुआ था। ज्योति का चार वर्ष का बेटा है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर...