अयोध्या, दिसम्बर 19 -- बीकापुर,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय भनौली मजरे पूरे नियाई में एक युवती का शव उसके ही घर में फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार के हवाले किया गया है। बताया गया कि गांव निवासी शिवानी (19 वर्ष) पुत्री शेषराम का शव उसके घर में बडेर से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटका हुआ था। गुरुवार देर शाम युवती की मां गन्ने के खेत से काम करने के बाद वापस घर लौटी तो मामले की जानकारी हुई। चीख-पुकार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवती को फंदे से नीचे उतारा। हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका दो बहनों में बड़ी थी। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मृतका की मां ने भूमि विवाद में बेटी की हत्या की आशंका जताई है। आरो...