मोतिहारी, नवम्बर 8 -- पताही ,निज संवाददाता। पताही प्रखंड के देवापुर से पचपकड़ी पुलिस ने एक घर में फंदे में लटकी हुई नवविवाहिता का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं। देवापुर गांव निवासी रूद्र नारायण मिश्र की बहु प्रिया कुमारी (26) प्रतिदिन की भांति गुरुवार की रात्रि खाना खाकर अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह कमरे से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थीं पर गेट पीटने पर भी गेट नहीं खुल रहा था। जिसके बाद दरवाजे के गैप से झांक कर देखा तो फंदे से लटकी हुई अवस्था में बहु का शव देख आसपास के लोगों को सूचना दी गयी। गांव के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी, अपर थानाध्यक्ष सन्नी पाठक मौके पर पहुंच किसी प्रकार दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश किया। अंदर नवविवाहिता प्रिया कुमारी फंखे में दुपट्टा से लट...