अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली के रानोपाली क्षेत्र में सोमवार को दूसरी पहर एक विवाहिता का शव उसके ही घर में फंदे से लटका मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया है और एफएसएल टीम से साक्ष्य संकलन कराया है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। मृतका के मायकेवालों ने दहेज हत्या की शिकायत की है। बताया गया कि अंबेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र स्थित बस्तीपुर निवासी अमीना खातून (28 वर्ष) पुत्री मो.जब्बार का विवाह चार वर्ष पूर्व रानोपाली मोहल्ले के जोगियाना निवासी उस्मान से हुआ था। उस्मान ई रिक्शा चलाने का काम करता है। सोमवार को दोपहर बाद अमीना खातून अपने ही घर में छत के कुंडे के सहारे कपड़े की रस्सी से लटकी मिली। घर लौटने पर माजरा देख उसके पति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मृतका के पिता मो. जब्बार का...