श्रावस्ती, अगस्त 6 -- लक्ष्मनपुर,संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिटकहवा के मजरा मुढकट्टी गांव निवासी साफिया पत्नी जिलानी का शव मंगलवार को छत से लटका मिला। साफिया का मायका बलरामपुर जिले के फुलहिया गांव में है। उसके पिता अब्बास अली से दहेज हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि शाम करीब चार बजे घर में कोई नहीं था। तब साफिया ने छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। सास खेत से लौटीं तो बहू को फंदे से लटका देखा। शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई स्थानीय लोगों की ओर से घटना की जानकारी स्थानीय...