महाराजगंज, दिसम्बर 22 -- भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। भिटौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी गिरिजेश (45) शनिवार की रात अपने घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। युवक का शव मिलने की सूचना पर सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि भिटौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी गिरिजेश बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। वह एक बैंक का कर्मचारी बताया जाता है। शनिवार की रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। रविवार की सुबह जब देर तक वह नहीं जगा तो उसके पिता जयराम उसे जगाने गए। लेकिन बाहर से आवाज देने पर भी वह नहीं जगा। तब कमरे में झांक कर देखा तो गिरिजेश का शव फंदे से लटका हुआ दिखा। उसके पिता ने घटना की सूचना तुरंत भिटौली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भिटौ...