पलामू, सितम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा मोहल्ले में कल्याण छात्रावास के पास स्थित बाबा रामनगर पथ स्थित एक घर से गुरुवार की देर शाम में एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका बरामद किया गया है। युवक की पहचान, 17 वर्षीय विशाल कुमार गिरी के रूप में की गई है। वह संबंधित मकान में ही रहता था। मेदिनीनगर शहर थाना की पुलिस मौके से शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। एमआरएमसीएच टीओपी के पुलिसकर्मी महेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले परिवार के एक सदस्य का देहांत हो गया था, जिसके कार्यक्रम में सभी लोग गांव गए थे। युवक घर पर अकेला था...