रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में कोलकाता निवासी एक महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका कुछ महीनों से रुद्रपुर में रहकर सिडकुल की एक कंपनी में काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उसने अपने एक दोस्त को फोन कर अपनी जान देने की बात कही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय सुचित्रा दास पुत्री सुनील कुमार दास निवासी गगनापुर नदिया, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) कुछ महीने से अपने फूफा शिव कुमार मल्लिक के साथ संजयनगर खेड़ा रुद्रपुर में रह रही थी। तीन-चार दिन पहले ही उसने फुलसुंगा ट्रांजिट कैंप में किराए का कमरा लिया था। रविवार सुबह वह कमरे में साड़ी के फंदे से लटकी मिली। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जह...