मोतिहारी, जुलाई 11 -- घोड़ासहन,निप्र। भटिनिया ग्राम के घर में फंदे से लटके 23 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने गुरूवार की सुबह बरामद किया गया। मृतक की पहचान गुरमिया पछेयारी टोला निवासी मोहन महतो के पुत्र परमजीत कुशवाहा के रूप में की गयी है जो भटिनिया ग्राम में एक किराये के मकान में ऑर्केस्ट्रा का संचालन करता था। सुबह अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर करीब सात बजे ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़कियों ने दरवाजा खटखटा कर जगाने की कोशिश की और नहीं जगने पर खिड़की के रास्ते अंदर देखा तो युवक प्लास्टिक की रस्सी के सहारे छप्पर से लटक रहा था। सूचना मिलने पर तकरीबन तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को नीचे उतारा। तनाव में था युवक : परमजीत की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। नवविवाहिता पत्नी प्रीति कुमारी के अनुसार,दो वर्ष पूर्व ...