बस्ती, जून 15 -- बस्ती, हिटी। सोनहा थानाक्षेत्र के सिलवटिया गांव में गर्भवती महिला रीमा देवी (28) पत्नी दूधनाथ यादव की मौत लटकने के कारण हुई थी। जिसकी वजह से गर्भ में पल रहे ढाई माह के मासूम की भी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिग आया है। सोनहा थानाक्षेत्र के सिलवटिया गांव में शुक्रवार शाम करीब चार बजे रीमा का शव छत पर बने कमरे में बेड पर पड़ा मिला था। मृतका के ससुर फूलचंद का कहना कि सुबह नौ बजे वह पत्नी के साथ बनरही जंगल गांव में साढू के घर गए थे। शाम चार बजे लौटे तो खोजबीन करते छत पर पहुंचे। कमरे में बहू का शव बेड पर पड़ा था। तीन वर्ष का उसका बेटा शिवांश बैठा रो रहा था। मायके वालों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर देर रात नायब तहसीलदार केएन यादव व थाना प्रभारी मोतीचंद घटनास्थल पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज था। द...