महाराजगंज, मई 1 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पतरेंगवा टोला अरनहवा में मंगलवार की रात एक विवाहिता की लाश फंदे से लटकते मिली। विवाहिता अपने मायके में आई थी। बुधवार की सुबह परिजनों ने उसे फंदे से लटकते देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम पतरेंगवा टोला अरनहवा निवासी दयानंद राजू ने अपनी बेटी संजना की शादी बीते साल 10 मई को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्रके नेबुइयां गांव निवासी चंदन के साथ की थी। करीब एक माह से संजना अपने मायके में रह रही थी। एक सप्ताह पहले ही मायके में ही रिश्तेदारी में आयोजित शादी में संजना का पति चंदन आया था और दो दिन पहले ही गुजरात कमाने गया है। इसी बीच संजना का शव फंदे से लटकते मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर एसओ ...