संवाददाता, अप्रैल 22 -- यूपी के मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यादव नगर में किराए के मकान में रह रही विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। विवाहिता की मौत होने के बाद पति और ससुराल के अन्‍य लोग शव छोड़कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। विवाहिता की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यादव नगर स्थित किराए के मकान में रह रही सुनीता देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार का शव मंगलवार की सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला। सुनीता मूल रूप से दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम विघरई की निवासी थी। वर्ष 2016 में सुनीता की शादी शाहजहांपुर जनप...