सिद्धार्थ, अप्रैल 20 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के लेवड़ी गांव में शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव उसके घर के छत की कुंडी से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गांव निवासी फुल्लर यादव(45) पुत्र ढोढे यादव अपनी पत्नी के साथ गांव के मकान में रहता था। दंपति के पास कोई संतान नहीं है और पत्नी मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। गांव वालों ने शव को फंदे से लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को छत की कुंडी से उतरवाकर सबूतों को सुरक्षित किया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा ...