मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- कुढ़नी। गुदरी बाजार के समीप घर में फंदे से लटकता हुआ विवाहिता गुड़िया कुमारी (18) का शव मिला। सूचना पर पहुंचे थानेदार पुनीत कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं, गुड़िया के पति सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए। मामले को लेकर गुड़िया के पिता दशरथ राय ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पांच माह पहले पुत्री की शादी हुई थी। शादी के बाद से पुत्री पर मायके से नकद लाने के लिए दामाद प्रताड़ित करता था। इनकार करने पर मारपीट करता था। थानेदार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...