कुशीनगर, फरवरी 26 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम हथिया में एक 15 वर्षीय नाबालिक किशोर का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिलने से मंगलवार को गांव में सनसनी फैल गई। वह खड्डा के एक स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इससे परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम हथिया निवासी महात्म का 15 वर्षीय बेटा अमरनाथ की सोमवार की रात घर के कमरे में कुंडी में साड़ी के फंदे से लटकने मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिवारीजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह, एसआई हरिलाल राव, सिपाही शिवानंद, देवेन्द्र सिंह मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...