पूर्णिया, फरवरी 25 -- केनगर, एक संवाददाता।चम्पानगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड छह के मोहम्मदपुर गांव में घर में फंदे से झूलती एक महिला की लाश मिली है। मृत महिला की पहचान चम्पानगर के मोहम्मदपुर गांव वासी अरूणा देवी (28) पति सुखाड़ी पासवान के रूप में हुयी है। ग्रामीणों ने महिला की हत्या की आशंका जतायी है। बताया जाता है कि महिला का पति सुखाड़ी पासवान पत्नी के साथ तीन बच्चे को गांव में ही छोड़कर रोजी-रोटी के लिए परदेस मजदूरी के लिए गया हुआ है। मृतका के 9 वर्षीय पुत्र ने बताया कि रविवार की देर संध्या मेरी मां ने पैसे देकर तीनों भाईयों को घर के पास की ही दुकान में बिस्किट खरीदने के लिए भेज दिया था। उसी समय मेरे घर पर बाइक से तीन लोग आए हुए थे। हम सभी भाई बिस्किट लेकर दुकान से घर आए तो मां को बुलाया परन्तु वह नहीं आई। हम तीनो भाई बि...