हमीरपुर, अप्रैल 28 -- हमीरपुर, संवाददाता। पत्नी के खाना देने में देरी होने से हुए विवाद के बाद एक युवक ने खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटके युवक को आनन-फानन में नीचे उतार लिया। फंदे से गला कसने की वजह से युवक की नाक से ब्लीडिंग हो रही थी। फिलहाल देर रात उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दरवाजा तोड़ने और युवक को फंदे से नीचे उतारने का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। मामला सदर कोतवाली के कुछेछा वार्ड का है। यहां के निवासी 30 वर्षीय विनोद पुत्र रामप्रकाश पेशे से पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर है। विनोद का कल शाम को पत्नी से खाना देने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि विनोद ने खु...