जमशेदपुर, मई 25 -- टाटा स्टील गम्हरिया के सीनियर मैनेजर के परिवार के साथ खुदकुशी के मामले में सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में यह भी पता चला है कि फंदे से लटक रहीं सीनियर मैनेजर की दोनों बेटियों के मुंह से झाग निकल रहा था। संदेह है कि फंदे पर लटकाने से पहले दोनों बच्चियों को जहरीली वस्तु दी गई होगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जहरीली वस्तु से बच्चियां बेसुध हो गई होंगी, उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगा दी होगी। साथ रहकर भी परिवार में थी दूरी, आसपास के लोगों से भी बातचीत नहीं सीनियर मैनेजर का पूरा परिवार साथ रहता था, लेकिन एक-दूसरे से बातचीत नहीं होती थी। कृष्ण की मां बीमार रहती हैं। वह किसी को पहचान भी नहीं पातीं। पड़ोसियों ने बताया कि उनका पूरा परिवार किसी से बातचीत नहीं करता था। यह है सुसाईड नोट में टाटा स्टील गम्हरि...