गंगापार, सितम्बर 22 -- उतरांव थाना क्षेत्र के नयापुर बरेठी गांव में सोमवार सुबह एक विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर, देवर समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच में जुटी है। फूलपुर थाना क्षेत्र के रतऊआ गांव निवासी सुनील कुमार ने बेटी 24 वर्षीय मनीषा की शादी उतरांव थाना क्षेत्र के नयापुर बरेठी गांव निवासी राम सिंह खेताऊ के बेटे मिथिलेश कुमार के साथ तीन वर्ष पहले की थी। सोमवार सुबह ससुराल वालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद से नाराज मनीषा ने कमरे का दरवाजा बंद कर कमरे में लगे लगे चुल्ले में साड़ी के फ...