हाथरस, जून 24 -- सासनी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला फांसी के फंदे पर झूल गई। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने कमरे की किबाड़ तोडकर महिला को बचा लिया, मगर सूचना मिलने पर घर पहुंचे मायक पक्ष ने हंगामा खडा कर दिया और ससुरालियों पर दोषारोपण करने लगे। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव नगला सरदा निवासी धर्मवीर की मां का आरोप है कि उसकी पुत्रवधु शबनम कई बार फांसी पर झूलकर आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। जानकारी होने पर उसे हर बार बचा लिया गया है। धर्मवीर की मां ने बताया कि आज भी उसकी बहू अकारण गुस्सा करते हुए कमरे में अंदर चली गई और स्वयं को अंदर से बंद कर छत पर लगे पंखे के कुंदे में फांसी का फंदा लगाकर उस पर झूल गई। तभी बच्चों की चीख पुकार मच गई, चीख पुकार सुनकर परिजनों ने जब जंगले से कमरे में देखा तो शबनम फांस...