हरदोई, फरवरी 18 -- सांडी। घरेलू विवाद के चलते एक युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। परिजनों ने शव उतारकर नदी पर अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार सुबह गांव बघराई निवासी उत्तम का शव मुरौली ग्वाल मार्ग पर ट्यूबवेल के पास पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला। बताया गया कि विवाद के चलते नाराज युवक ने यह कदम उठाया। ग्रामीणों के मुताबिक, युवक हरियाणा से नौकरी कर अभी कुछ दिन पहले घर पर आया था, वह ट्रैक्टर भी चलाता था। उसकी शादी हो चुकी थी। छह माह का एक बच्चा भी है। एसओ बीर बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...