सीतापुर, जून 12 -- सीतापुर। सिधौली थाना क्षेत्र के कण्डी गांव में पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिधौली कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए जयप्रकाश मिश्र निवासी ग्राम कण्डी मजरा असोधन ने बताया कि मेरा बेटे अभिषेक मिश्रा 23 का घर के बाहर संदिग्ध परिस्थियो टीन शेड में फंदे पर लगता हुआ शव मिला। घटना की जानकारी से गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटे अभिषेक मिश्रा कि शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। बहु कीर्ति मिश्रा लगभग एक माह पहले अपने छः माह के बच्चे को छोड़कर उ...