फतेहपुर, अप्रैल 22 -- बकेवर। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मंगलवार सुबह खेतो की ओर गए ग्रामीणों ने जंगल में नीम के पेड़ पर एक युवक का फंदे पर लटका शव देखा। शव की पहचान बिंदकी कोतवाली के पिपरी निवासी 33 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रुप में हुई जो मुंबई में शटरिंग का काम करता था और अभी डेढ़ माह पहले गांव लौटा था। मौके हालात, शव की हालत देख परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच में जुट गई है। सुरेंद्र मुंबई में शटरिंग का काम करता था। मृतक के चाचा रामप्रकाश ने बताया कि 21 अप्रैल की रात गांव के कुछ लोगों ने सुरेंद्र के साथ मारपीट की थी। आशंका है कि उसी विवाद के बाद हत्या कर शव को टांग दिया गया है। शव पेड़ पर जींस और टीशर्ट के बने फंदे से टंगा हुआ था। जिसका फंदा गले में न होकर खिंच कर मुंह में दांतो के पा...