बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। सीबीगंज में विवाहिता का शव उसकी ससुराल में। फंदे पर लटका मिला। उसके भाई ने पति पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। शव पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस जांच कर रही है। भमोरा के गांव देवचरा निवासी राजीव साहू ने बताया कि उसकी बहन 40 वर्षीय हंसमुखी की शादी करीब 15 वर्ष पहले थाना सीबीगंज के गांव मथुरापुर निवासी नत्थू लाल से हुई थी। शादी के बाद से ही पति शराब और जुआ खेलने का आदी था। विरोध करने पर वह अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था। उनका आरोप है कि बुधवार शाम आरोपी ने हंसमुखी के साथ बेरहमी से मारपीट की और बाद में साड़ी का फंदा बनाकर उसे लटका दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के तीन बेटे और एक बेटी हैं। बताया गया कि आरोपी नत्थू लाल र...