बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। बारादरी क्षेत्र के गांव डोहरा में सोमवार को एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में दहेज हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। सुभाषनगर के मोहल्ला शांति विहार में रहने वाले मुनीश शर्मा की बेटी 27 वर्षीय शिवानी की शादी करीब चार साल पहले डोहरा गौटिया में सोनू उर्फ बृज किशोर शर्मा से हुई थी। सोमवार सुबह शिवानी का शव कमरे में पंखे से चादर के सहारे लटका मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची तो ससुराल वाले शव को फंदे से उतारकर फरार हो चुके थे। वहां पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज में 15 लाख रुपये और सौ गज के प्लॉट की खातिर गला घोंटकर हत्या के बाद शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनाम...