बदायूं, मार्च 4 -- उसहैत थाना क्षेत्र के गांव में रात को घर से लापता हुई युवती का शव खेत में एक पेड़ पर लटका मिला। युवती के परिवार वालों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या किए जाने की आशंका जताई है। युवती की शादी फर्रुखाबाद जिले के एक गांव में तय हो चुकी थी, लेकिन वह गांव के ही एक युवक से फोन पर बातचीत करती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली 18 वर्षीय युवती सोमवार रात किसी समय घर से निकल गई थी। परिवार के लोगों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह गांव वालों ने परिवार को सूचना दी कि युवती का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ है। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्ट...