हाथरस, जून 13 -- सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव कचौरा में वुधवार की देर रात्रि एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं महिला के शव को परिजनों ने बिना पुलिस को बताए महिला का आनन-फानन अंतिम संस्कार कर दिया | जानकारी के अनुसार कचौरा निवासी युवती की शादी जिला कासगंज के गांव बांकनेर में छह वर्ष पूर्व हुई थी। पति से अनबन होने के कारण युवती अपने माता पिता के साथ लगभग चार वर्ष से रह रही थी | गीता पर चार वर्ष का बेटा है | गुरुवार की देर रात्रि युवती ने फांसी लगा ली सुबह जब उसके माता-पिता ने पुत्री को फांसी पर लटका देखा तो चीख पुकार मच गई | और उसके शव को फांसी से उतार कर आनन फानन में परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह का कहना है कि कचौरा में किसी महिला द्वारा फांसी लगाने से हुई मौत का मामला उनके संज्...