हमीरपुर, नवम्बर 26 -- सरीला, संवाददाता। जरिया थानाक्षेत्र के चंडौत गांव में बुधवार दोपहर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में कपड़े की अंगौछे के सहारे फंदे पर लटका मिला। उसी कमरे में तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था। दरवाजा भी बाहर से बंद था। घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। चंडौत गांव निवासी हल्के प्रसाद निषाद ने बताया कि उनका 25 वर्षीय पुत्र हरि सिंह अविवाहित था और गुजरात में रहकर काम करता था। करीब पंद्रह दिन पहले ही वह घर आया था। पूरा परिवार खेतों में झोपड़ी डालकर रहता है। मंगलवार शाम हरि सिंह खेत से निकलकर गांव के घर चला गया था। पिता ने बताया कि बुधवार करीब 11 बजे जब वह घर पहुंचे तो हरि सिंह का शव फंदे से लटका था। दरवाजा बाहर से बंद था...