प्रयागराज, सितम्बर 16 -- हवेलिया निवासी एक महिला का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता ने तहरीर देकर पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। तीस वर्षीय आरती यादव पत्नी लाल साहब यादव मंगलवार की सुबह पूजा पाठ किया। इसके बाद कमरे में चली गई थी। बताया गया कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के पिता धूमनगंज निवासी श्याम बाबू यादव ने आरोप लगाया कि आरती कि पति से अनबन चल रही थी। 2012 में आरती की शादी हुई थी। दो बच्चे हैं। पुलिस को पोस्टमार्टम का इंतजार है। हालांकि चर्चा यह भी रही कि आरती गंभीर बीमारी से पीड़ित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...