पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पीलीभीत। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। परिजनों ने पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी पक्ष के प्रताड़ित करने से आहत होकर आत्महत्या कर लेने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम सेलहा निवासी 19 वर्षीय प्रसंग यादव पुत्र श्यामसुंदर वर्तमान समय में थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के राजाबाग कॉलोनी में महेश चंद पुत्र फकीरचंद के मकान में किराए पर रहता था। वह यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। शनिवार रात प्रसंग का कमरा अंदर से बंद था। काफी देर तक कमरा न खुलने पर मकान मालिक व साथी किराएदार संदीप कुमार, तप विश्वास ,सुरेश पटेल ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुल...