पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- डेयरी पर काम करने वाले किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने शव कब्जे में लिया। पुलिस किशोर के आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी 16 वर्षीय प्रिंस मौर्य पुत्र रामचरण मौर्य शहर के लीची बाग में एक डेयरी पर अपने भाई के साथ काम करता था। गुरुवार शाम को वह रोज की तरह काम करके वापस आ गया था। उसका भाई हरचरण जब थोड़ी देर बाद वापस आया तो प्रिंस मौर्य का शव घर पर रस्सी के फंदे से लटका देखा। इसके बाद उसने शोर मचाया तो मां गंगादेई भी मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजन आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं।...