मुरादाबाद, मई 30 -- मझोला थाना क्षेत्र में किसान का शव उनके घर से कुछ ही दूरी पर खाली प्लाट में गेट के सहारे लटका मिला। बेटे का आरोप है कि प्लाट मालिकों और कुछ अन्य लोगों ने हत्या कर शव को लटका दिया है। पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच-पड़ताल कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना मझोला के लाइनपार रामनगर कालोनी निवासी भूप किशोर सैनी उर्फ पप्पू (52 वर्ष) किसान थे। शुक्रवार सुबह किसान भूप किशोर का शव उनके घर से करीब 150 मीटर दूर स्थित एक खाली प्लाट के गेट के सहारे लटका मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिवार के लोग भी वहां आ गए। पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर गेट खुलवाया और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। बाद में जांच पड़ताल के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने लगी त...