वाराणसी, अप्रैल 25 -- कछवांरोड, संवाद। खोचवा गांव (मिर्जामुराद) स्थित पानी टंकी के पास नीम के पेड़ की डाली पर शुक्रवार सुबह गले में गमझा के सहारे फंदे पर किशोर का शव लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। खोचवा गांव निवासी भइया लाल का 17 वर्षीय पुत्र नीलू उर्फ नीलमणि गुरुवार देर शाम गांव में ही आई बारात में अपने चार दोस्तों संग गया और घर नहीं आया। परिजन रात में इंतजार करते रहे। परिजनों ने बताया शुक्रवार सुबह किशोर का खोजबीन कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि पानी टंकी के पास पेड़ पर फंदे से लटका है। परिजन किशोर का शव फंदे से उतार कर घर ले आये। चर्चा के अनुसार मृतक के शव के पास टूटा बेल्ट भी गिरा था, जिससे आशंका है की पहले गले में बेल्ट का फन्दा लगाया होगा, जो टूट गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव कब्जे मे...