गाजीपुर, जुलाई 18 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बिरनो थाना क्षेत्र के तियरा गांव में बुधवार की शाम को 52 वर्षीय योगेंद्र प्रसाद का शव उनकी झोपड़ी में फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलते ही घर पहुंची पत्नी और पुत्रियों ने परिवार के ही छह लोगों पर जमीन संबंधी विवाद में फंदे पर लटकाकर हत्या करने का आरोप लगाया। बिरनो पुलिस ने बेटी की तहरीर पर छह लोगों पर केस दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को भीम आर्मी के लोगों ने परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर थाने के सामने धरना दिया। एसडीएम सदर ने समझाकर शांत कराया। तियरा गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद पांच भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे। वह पूर्व में ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़ चुके थे। पिछले 15 वर्षों से भाइयों से अलग थे और मऊ में किराये का कमरा लेकर परिवार सहित रहते थे। खेती के ...