हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- बिवांर, संवाददाता। आर्थिक तंगी के शिकार एक युवक ने परिजनों से नजर बचाकर फांसी लगा ली। लेकिन समय रहते पत्नी की नजर पड़ने पर पत्नी भागकर कमरे में पहुंची और पति को बांहों में भरकर टांग लिया। शोर-शराबा सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर आकर फंदे पर लटके युवक को नीचे उताता और इलाज के लिए मौदहा सीएचसी ले गया। जहां से जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में हालत में सुधार होने पर दोनों गांव लौट गए। पत्नी की इस बहादुरी की गांव भर में चर्चा है। बिवांर थानाक्षेत्र के पारा गांव निवासी 24 वर्षीय शिवबहादुर ने कुछ समय पूर्व एक ई-रिक्शा लोन पर लिया था। किस्त न पाने के चलते शिवबहादुर मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। सोमवार की दोपहर दो बजे आसपास मां खेतों की तरफ चली गई वहीं पत्नी दूसरे काम में लग गई। मौका पाकर शिवबहादुर ने फांसी लग...