अमरोहा, सितम्बर 8 -- अमरोहा, संवाददाता। हैंडलूम कारोबारी गुफरान की मौत फंदे पर लटकने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं। शहर के मोहल्ला नल (नई बस्ती) निवासी हैंडलूम कारोबारी गुफरान ने बीती 24 अगस्त को फांसी लगाकर जान दी थी। मरने से पहले एक वीडियो बनाया था, सुसाइड नोट भी लिखा था। वीडियो में कोट चौकी बुलाकर प्रताड़ित करने का भी जिक्र गुफरान ने किया था। मजबूर होकर आत्मघाती कदम उठाने की बात कही थी। परिजनों ने उस वक्त बिना पुलिस कार्रवाई शव सुपुर्देखाक कर दिया था लेकिन 26 अगस्त को मृतक के पिता अताउल्लाह ने अपनी पुत्रवधू समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी भाभी सना को कलियर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रक्...