रामपुर, मई 12 -- खौदपुरा गांव में मस्जिद के इमाम का शव पेड़ पर लटका मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। जिसके बाद पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का खुलासा होने पर पुलिस ने इमाम साहब द्वारा आत्महत्या किये जाने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के खौदपुरा गांव में निवासी हाफिज अहमद हसन अंसारी गांव की ही बड़ी मस्जिद में काफी समय से अजान देते आ रहे थे। हमेशा की तरह शनिवार सुबह भी वह मस्जिद में अजान देने के लिए घर से निकले थे। लेकिन वह मस्जिद नहीं पहुंचे थे और उनका शव गांव के पास ही आम के बाग में पेड़ से लटका मिला था।इमाम का शव मिलने पर उनके घर में कोहराम मच गया था। परिजनों संग तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे।सूचना पर थाना पुलिस और फौरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंच गयी...