बदायूं, अक्टूबर 17 -- दहगवां। फंदे पर लटकने से विवाहिता की हुई मौत के बाद मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, विवाहिता की मौत के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकर विवाहिता की मौत होने की बात सामने आई है। मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव का है। यहां के रहने वाले पुष्पेंद्र की पत्नी विनीता 22 वर्ष ने घर में किसी समय फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज में सोने की चेन और अंगूठी की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हत्या करने के बाद ससुराल वालों ने आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने शव...