गोंडा, मई 30 -- करनैलगंज, संवाददाता। कटरा थाना क्षेत्र के बरांव गांव में शुक्रवार की सुबह एक मां की गुहार पर पीआरवी जवान तत्काल पहुंचे। उन्होंने दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटक रहे युवक को उतारा और उसकी जान बचाई। बरांव के बाबा बगिया निवासी विशाल अवस्थी अपनी मां से झगड़ा करने के बाद खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था। घबराई हुई मां सुनीता अवस्थी ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल तुफैल सलमानी और होमगार्ड चालक परमानंद तिवारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जवानों ने लोहे का दरवाजा तोड़ा और फंदे पर झूलते युवक को नीचे उतार लिया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से युवक की जान बच गई। पुलिस युवक को थाने ले गई और उसे समझा-बुझाकर उसकी मां के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने भी युवक को जीवन की महत्त...