सीतापुर, दिसम्बर 27 -- इमलिया सुल्तानपुर। क्षेत्र के हथिया गांव में विवाहिता अंजुला का शव घर के अंदर फंदे पर लटकता मिला। परिवार वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। शेरपुर सरावां निवासी भाई महेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अंजुला की शादी सात वर्ष पूर्व हथिया मल्लपुर निवासी कपिल के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति कपिल और ससुर मनोज दहेज की मांग को लेकर अंजुला को प्रताड़ित करने लगे। परिजनों के अनुसार 26 दिसंबर को ससुरालियों ने अंजुला के साथ मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर जब मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो ससुरली पक्ष के लोगो ने उनके साथ गाली-गलौज क...