मिर्जापुर, मई 2 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के दारानगर गांव में गुरुवार की भोर घर के अंदर फंदे पर लटकता मूकबधिर विवाहिता का शव मिला। मृत विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के सिरसाही गांव निवासी शिवशंकर ने अपनी मूकबधिर पुत्री 25 वर्षीय सोनी की शादी मड़िहान के दारानगर गांव के मूकबधिर रामआशीष से की थी। गुरुवार की भोर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता घर के अंदर फंदे पर लटकती मिली। घर के सदस्यों ने सोनी को फंदे से नीचे उतारा और मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने सोनी को मृत घोषित कर दिया। ससुराल वालों की सूचना पर मृत विवाहिता के मायके पक्ष ...