लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- खमरिया। खमरिया थाना क्षेत्र के रोटिहा गांव में ग्रामीण का शव फंदे से लटकता बरामद हुआ। मृतक की बेटियों ने अपनी मां पर हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। आरोप है कि उसके मामा आदि भी वारदात को अंजाम देने में मां के साथ रहे। सूचना पाकर खमरिया थाना प्रभारी ओपी राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। खमरिया थाना क्षेत्र के रोटिहा गांव निवासी 40 वर्षीय सिरदार चौहान पुत्र संतू का शव फंदे से लटकते पाया गया। लोग इसे खुदकशी मान रहे थे। मगर मृतका की बेटियों शांति व पूजा का आरोप है कि उसकी मां श्रीदेवी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पिता को पीट-पीट कर पहले मौत के घाट उतारा उसके बाद फंदे से शव लटका दिया। इस मामले में अवैध सम्बंधों की भी सुगबुगाहट है। ग्...