प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- सांगीपुर। सांगीपुर थाना क्षेत्र के भगौरा गांव निवासी मयंक राज की शादी 12 फरवरी को अमेठी के सोनारी कला निवासी जगन्नाथ की बेटी रिंकी से हुई थी। सोमवार सुबह करीब नौ बजे रिंकी का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। मृतका के भाई अमृतलाल ने पति सहित ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी थी। मंगलवार को मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...